नुक्कड़ नाटक से नशे पर प्रहार

By: Aug 30th, 2018 12:04 am

नाहन— नाहन हिमाचल प्रदेश पुलिस की छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी धौलाकुआं जिला सिरमौर द्वारा बुधवार को सिरमौर जिला के मुख्यालय नहान स्थित ऐतिहासिक चौगान मैदान में स्कूली बच्चों को नशे के कुप्रभाव के बारे जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाने के सिलसिले में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी धौला कुआं जिला सिरमौर के समादेशक भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी अजय कृष्ण शर्मा ने की इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी धौला कुआं द्वारा जिला सिरमौर के विभिन्न हिस्सों में स्कूली विद्यार्थियों को नशे के कुप्रभाव के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस सिलसिले में जिला के विभिन्न हिस्सों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इन कार्यक्रमों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों को आम लोगों को नशे के प्रचलन से दूर रहने के बारे में अवगत करवाया जाएगा इस अवसर पर आईआरबी के पुलिसकर्मियों ने आकर्षक नाटक की प्रस्तुति नहान स्थित शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों तथा नहान बड़ा चौक स्थित प्राथमिक पाठशाला के छात्रों के अलावा शहर के ऐतिहासिक बड़ा चौक में जागरूकता अभियान चलाया इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पुलिसकर्मियों ने उपस्थित लोगों को अवगत करवाया के किस प्रकार नशा संबंधित व्यक्ति व परिवार को बर्बाद कर देता है समादेशक छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी धौला कुआं अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि आज समाज में युवा वर्ग को नशे से दूर रहना होगा उन्होंने कहा कि युवा समाज का अहम हिस्सा है ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति का कर्त्तव्य है कि वह युवाओं व विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के बारे में जागरूक करें इसी कड़ी में छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी धौला कुआं जिला सिरमौर निर्णय लिया है कि जिला भर में वाहिनी द्वारा नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें स्कूली बच्चों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के कुप्रभाव के बारे में जागरुक किया जाएगा इस अवसर पर हिमाचल पुलिस सेवा के अधिकारी व सहायक समादेशक वी चंद, प्रधानाचार्य शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नहान विनती मनुजा के अलावा छठी आईआरबी धौला कुआं के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।इसके अलावा पुलिसकर्मियों ने नहान शहर के ऐतिहासिक बड़ा चौक में भी नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से शहर के लोगों को नशे के कुप्रभाव के बारे में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई ऐतिहासिक बड़ा चौक में भारी संख्या में शहर के लोगों ने पुलिस कर्मियों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक का आनंद उठाया तथा समाज के प्रति एक जागरूकता का संदेश लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App