नेरवा में 27 को मिली यलो बेल्ट

By: Aug 30th, 2018 12:05 am

 नेरवा -कराटे के क्षेत्र में प्रदेश को एक नई पहचान दिलवाने वाले आल इंडिया कराटे एसोसिएशन के महासचिव व विश्व स्तरीय कराटेबाज सेंसई प्रताप पंवार द्वारा नेरवा में चलाई जा रही पंवार कराटे अकादमी में कराटे प्रशिक्षुओं की ग्रेडिंग की गई, जिसमें 60 प्रशिक्षुओं को ग्रेडिंग रैंक प्रदान कर बेल्टें व प्रमाण पत्र जारी किए गए गए। इस मौके पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष व पूर्व चौपाल कांग्रेस मंडलाध्यक्ष सबला राम चौहान मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्यातिथि ने अकादमी के प्रशिक्षुओं को विभिन्न ग्रेडों के प्रमाण पत्र वितरित किए। ग्रेडिंग में 27 प्रशिक्षुओं को येलो, 20 को येलो वन, दो को येलो टू, दस को ग्रीन व एक प्रशिक्षु को ग्रीन वन ग्रेड दिया गया। इस अवसर पर आल इंडिया कराटे एसोसिएशन के महासचिव प्रताप पंवार, कराटे संघ चौपाल, नेरवा के प्रेस सचिव शैलेंद्र चौहान, नेरवा अकादमी के प्रशिक्षक के.डी. जिंटा, हिमाद्रि पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य महेंद्र खागटा, वरिष्ठ ब्लैक बेल्टर व प्रशिक्षक सुभाष चंद फिफ्थ डॉन, सूंदर लाल सेकंड डॉन, महेंद्र, सुरेंद्र, अमर, आशीष भिख्टा, प्रवेश बंचाइक आदि विशिष्ठ व्यक्ति मौजूद रहे।  नेरवा अकादमी के प्रशिक्षक करम जिंटा ने बताया कि नेरवा अकादमी में इस समय डेढ सौ से अधिक प्रशिक्षु कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं व प्रति वर्ष सैकड़ों लोग इस जापानी मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण ले रहे हैं। करम ने बताया की अकादमी के प्रशिक्षुओं की ग्रेडिंग के लिए आगामी ग्रेडिंग कैंप 15 दिसंबर को नेरवा में आयोजित ंकिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App