नेशनल कुश्ती को ट्रायल कल

By: Aug 30th, 2018 12:04 am

राजस्थान में चैंपियनशिप 27 से, घुमारवीं में ट्रेनिंग कैंप

धर्मशाला— हिमाचल प्रदेश के परंपरांगत खेल कुश्ती के खिलाडि़यों को राष्ट्रीय स्तर की ओपन चैंपियनशिप में भाग लेने का सुनहरा मौका है। हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ बिलासपुर के घुमारवीं कालेज में 31 अगस्त को सुबह 10 बजे से ट्रायल होंगे। ट्रायल की अध्यक्षता प्रदेश कुश्ती संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रमोहन शर्मा करेंगे। इसमें 19 से 23 वर्ष की आयु के महिला व पुरुष पहलवान भाग ले सकते हैं। इसमें दस भार वर्गों में ट्रायल लिए जाएंगे। नेशनल रेस्लिंग चैंपियनशिप 27 से 30 सितंबर को राजस्थान के चितौड़गढ़ में होगी। ट्रायल में पहलवानों को आधार कार्ड, मैट्रिक प्रमाणपत्र के साथ दो पासपोर्ट फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा। ट्रायल में चयनित खिलाडि़यों के लिए घुमारवीं में ही प्रशिक्षण कैंप लगेगा। कैंप में खिलाडि़यों को खेल की बारीकियां और आधुनिक दौर के दांव पेंच सिखाए जाएंगे।  ट्रायल में सिलेक्ट खिलाडि़यों के लिए कैंप व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जाने का खर्चा प्रदेश कुश्ती संघ करेगा। चयनित खिलाडि़यों के लिए 15 सितंबर के बाद प्रशिक्षण शिविर लगेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App