नौहराधार सीएचसी के भवन निर्माण के ऑनलाइन टेंडर

By: Aug 3rd, 2018 12:05 am

नौहराधार – आखिरकार लंबे अरसे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहराधार के भवन निर्माण के गुरुवार को ऑनलाइन टेंडर लोक निर्माण संगड़ाह मंडल द्वारा लगाया गया। यह टेंडर 24 अगस्त को विभाग द्वारा खोले जाएंगे। गौरतलब है कि 23 जुलाई, 2016 को इस भवन का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा किया गया, लेकिन तीन वर्षों के बाद अब जाकर इस भवन का टेंडर लगाया गया, जबकि आज तक यह भवन तैयार होकर लोगों को समर्पित हो सकता था, लेकिन कहावत है कि देर आए दुरुस्त आए। आखिरकार हुक्मरानों ने इस भवन के बारे में सुन ही लिया। बता दें कि पहले पीएचसी के टेंडर एक बार हो चुके थे फिर यहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा मिला फिर शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के तीन साल बाद अब जाकर इसका विभाग द्वारा ऑनलाइन टेंडर लगाया गया। इस भवन के लिए पांच बीघा जमीन स्थानीय ग्रामीणों ने विभाग को समय पर हस्तांतरित भी कर दी थी। उसके बावजूद इस भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया था, जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेढ़ वर्ष पहले ही लोक निर्माण विभाग इस भवन की बजट राशि भी जमा करवाई गई थी, लेकिन लोक निर्माण विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली से यह कार्य आज तक लटका रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App