नौ महीने में पहली बार घटी यात्री गाडि़यों की बिक्री

By: Aug 11th, 2018 12:04 am

नई दिल्ली— घरेलू बाजारों में यात्री वाहनों की बिक्री साल-दर-साल आधार पर नौ महीने में पहली बार घटकर जुलाई में 290960 इकाई रह गई। पिछले साल जुलाई में देश में 299066 यात्री वाहन बिके थे। इस प्रकार इसमें 2.71 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। यात्री वाहनों में कारें, उपयोगी वाहन और वैन शामिल हैं। पिछले साल जुलाई की तुलना में कारों की बिक्री 0.45 प्रतिशत घटकर 191979 इकाई और उपयोगी वाहनों की 8.95 प्रतिशत घटकर 79092 इकाई रह गयी। वैनों की बिक्री 2.79 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 19889 इकाई रही। सियाम के उपमहानिदेशक सुगातो सेन ने बताया कि पिछले साल लोगों ने जीएसटी से पहले खरीद टाल दी थी। जुलाई में जीएसटी लागू होने के बाद रुकी हुई मांग आने से अचानक तीन महीने अच्छी बिक्री देखी गई। इस साल जुलाई में बिक्री अच्छी रही है और वास्तव में यह जून से ज्यादा है, लेकिन पिछले साल के बेहद मजबूत आंकड़ों की तुलना में इसमें गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि वाहन उद्योग को उम्मीद है कि इस साल बिक्री पहले जारी अनुमान से बेहतर रहेगी। सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। दोपहिया वाहनों की बिक्री 8.17 प्रतिशत बढ़कर 1817077 इकाई पर पहुंच गई। इसमें स्कूटरों की बिक्री 5.12 प्रतिशत बढ़कर 598976 पर और मोटरसाइकिलों की 9.67 प्रतिशत बढ़कर 1150995 पर पहुंच गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App