पंजाब की तरह ‘उड़ता ऊना’

By: Aug 22nd, 2018 12:05 am

ऊना —इंटरनेशनल ड्रग रैकेट में ऊना के युवक के शामिल होने की ऊना पुलिस को कोई खबर तक नहीं है। ऊना पुलिस की विभिन्न जांच एजेंसियां ऐसे मामलों में संलिप्त युवाओं का खाका तैयार नहीं कर पाई हैं। जिसके चलते पुलिस नशे के मामले में संलिप्त युवकों तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस विभाग का खुफिया तंत्र भी उपरोक्त मामले का पर्दाफाश होने के चलते फेल होकर रह गया है। बेशक पुलिस ने नशे पर लगाम कसने के लिए विभिन्न जागरूकता अभियान छेड़े हुए हैं, लेकिन धरातल पर नशा तस्करी की कोई बड़ी मछली ऊना पुलिस के हाथ नहीं लग पाई है। जिन नशेडि़यों को पुलिस ने पकड़ा है, उनसे भी किसी बड़े मगरमच्छ तक पहुंचने में पुलिस नाकाम रही है। जिसके चलते छोटे स्तर पर तस्करी करने वाले अब इंटरनेशनल ड्रग रैकेट में शामिल हो गए हैं। इस रैकेट में नाईजीरियन तस्करों के साथ ऊना युवक  के युवक की संलिप्तता के चलते जिला में कई प्रकार की चर्चाएं हो रही हैं। मोहाली पुलिस ने जिस प्रकार से नाईजीरियन तस्करों के साथ जिला के युवक को दबोचा है उससे इस महंगे नशे को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। मोहाली पुलिस द्वारा पकड़ा गया युवक गांव मजारा में पढ़ाई करने के बाद कार्य करने के लिए पंजाब चला गया था और कभी-कभार ही अपने दोस्तों के साथ घर आता था। हर बार ही इसके पास कोई नई चमचमाती गाड़ी होती थी। पंजाब में क्या कार्य करता था इसके बारे में ग्रामीणों ने किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इनकार किया है। मोहाली पुलिस कि इस धरपकड़ के बाद इस तस्करी के पूरे मामले को लेकर कई प्रकार के खुलासे होने की संभावना बन गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App