पनेड़ में मकान गिरा

By: Aug 10th, 2018 12:07 am

बंगाणा – ग्राम पंचायत थानाकलां के गांव पनेड़ में भारी बरसात के दौरान एक रिहायशी मकान गिर गया। इससे पीडि़त रोशन लाल का करीब अढ़ाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। बंगाणा उपमंडल में पिछले तीन दिनों लगातार बारिश लगी हुई है। इससे रोशन लाल का दो कमरों का टीननुमा मकान गिर गया। हादसे में पीडि़त का सारा घरेलू सामान भी खराब हो गया है। उधर, ग्राम पंचायत प्रधान अंजु देवी ने कहा कि रोशन लाल गरीब परिवार से संबंधित है। अब उसका मकान गिर जाने से उस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने मंत्री वीरेंद्र कंवर एवं जिला प्रशासन से मांग की है कि पीडि़त रोशन लाल को उचित सहायता मुहैया करवाई जाए। इस संबंध में तहसीलदार बंगाणा शमशेर सिंह ने बताया कि पटवारी को मौका का मुआयना करने के दिशा-निर्देश दिए गए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App