पांच तक दें फीस

By: Aug 2nd, 2018 12:01 am

धर्मशाला — राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान एनआईओएस से डीईएलईडी कोर्स करने वाले अप्रशिक्षित सेवारत शिक्षकों की मांग के कारण द्वितीय वर्ष की पंजीकरण फीस एवं परीक्षा शुल्क की तिथि पांच अगस्त तक बढ़ा दी गई है। इसका पंजीकरण शुल्क छह हजार रुपए निर्धारित किया गया है। जिन शिक्षकों का पंजीकरण प्रथम वर्ष के लिए हो चुका है, वह द्वितीय वर्ष की पंजीकरण फीस के पात्र होंगे। फीस जमा करवाने की तिथि पहले 31 जुलाई थी, जिसे अब बढ़ाकर पांच अगस्त किया गया है। मई-जून की परीक्षा में फेल होने वाले उम्मीदवार शिक्षकों को परिणाम घोषित होने के बाद दस दिन का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा। एनआईओएस के क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App