पांच रुपए महंगा होगा अंडा-चूजा

By: Aug 18th, 2018 12:01 am

हिमाचल में चंडीगढ़ से 15 रुपए में पहुंच रहा चैब्रो ब्रीड का एग

 सुंदरनगर— हिमाचल में अंडे और चूजे पांच रुपए महंगे होेंगे। इस संदर्भ में पशुपालन विभाग ने कुक्कट पालन केंद्र एवं हैचरी की ओर से चैब्रो ब्रीड के अंडों और चूजे के दामों को बढ़ाने के लिए प्रस्ताव हिमाचल सरकार को प्रेषित किया है। जल्द ही दाम नए सिरे से तय होने की अधिसूचना जारी होते हुए हिमाचल प्रदेश में अंडे और चूजे महंगे होंगे। इस बात की पुष्टि हिम हैचरी एवं कुक्कट पालन केंद्र सुंदरनगर के सहायक निदेशक डा. दीपक भारद्वाज ने की है। वर्तमान में अंडे का दाम 10 रुपए है, जबकि चूजे का दाम 21 रुपए हैचरी के माध्यम से मुहैया करवाया जा रहा है, जबकि हिमाचल प्रदेश में मंडी के सुंदरनगर और सिरमौर के नाहन में स्थित कुक्कट पालन केंद्र एवं हिम हैचरी को चंडीगढ़ से चैब्रो किस्म के अंडे 15 रुपए में मुहैया हो रहे हैं। इस लिहाज से चैब्रो ब्रीड के अंडे हैचरी को महंगे दामों पर प्राप्त होने की सूरत में यह निर्णय लिया है कि आगे भी चूजे पालकों को चूजे समेत अंडे इस दाम पर मुहैया होंगे, जिसे अंतिम रूप देने के लिए प्रस्ताव प्रदेश को भेजा गया है। नए सिरे से अंडे व चूजों के दाम प्रति के हिसाब से पांच रुपए महंगा होगा, जिसके चलते चूजा 26 और अंडा 15 रुपए के हिसाब से बिकेगा। वर्तमान में प्रदेश में दो ही हिम हैचरी चलित हैं। जहां पर अत्याधुनिक उपकरण स्थापित किए गए हैं, जो हिमाचल प्रदेश की जनता की जरूरतें पूरी कर रहे हैं। चाहे अंडों के रूप में लिया जाए या फिर मीट के  रूप में उपभोक्ताओं की डिमांड यहां से ही पूरी होती है। साथ ही बाहरी राज्यों से भी उक्त दोनों चीजें उपलब्ध हो रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App