पांवटा में 11 घंटे का ब्लैक आउट

By: Aug 23rd, 2018 12:10 am

पांवटा साहिब —पांवटा साहिब में मंगलवार रात करीब 11 घंटे का ब्लैक आउट रहा। तकनीकी कारणों से नगर के आधे हिस्से मे पूरी रात बिजली नही आई। जिससे लोग उमस भरी गर्मी के कारण बहुत परेशान रहे। रात को एक बार लोगों का गुस्सा विभाग के प्रति पनपा। लेकिन सुबह बिजली आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात 10 बजे से लेकर सुबह साढ़े नौ बजे तक नगर के देवीनगर ईलाके सहित नगर के आधे हिस्से मे लगभग 12 घंटे लाइट नहीं होने का कारण बच्चे-बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी है। इस दौरान देवी नगर, कृपाल शिला, बाइपास आदि तकरीबन आधे शहर में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इसके कारण 10 हजार से अधिक लोग चिपचिपी गर्मी में रात गुजारने को मजबूर रहे। गौर हो कि मंगलवार सुबह से लेकर शाम तक पहले मैन बाजार पांवटा साहिब में तकरीबन 11 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही थी। रात को जैसे ही बाजार में लाइट आई उसी वक्त आधा शहर अंधेरे में डूब गया। इस दौरान लोगों ने विभाग के कर्मियों और अधिकारियों से संपर्क करने की कौशिश की लेकिन किसी के फोन नहीं लगे। वहीं इस बारे में अधिशाषी अभियंता बिजली बोर्ड मंडल पांवटा दर्शन सिंह ठाकुर ने बताया कि विश्वकर्मा के पास मेन लाइन पंचर हो गई थी जिसको ढूंढने में काफी समय लग गया। बुधवार सुबह लाइन रिपेयर कर विद्युत आपूर्ति सूचारू कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App