पाक अधिकारियों को ट्रेनिंग नहीं देगा यूएस

By: Aug 11th, 2018 12:04 am

वाशिंगटन— आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने में विफल रहे पाकिस्तान पर अमरीका के ट्रंप प्रशासन की सख्ती में लगातार इजाफा हो रहा है। इस साल ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को अमरीकी सुरक्षा सहयोग सस्पेंड करने का फैसला लिया था। अब इसके तहत कदम भी उठाए जाने लगे हैं। एक एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण और शैक्षणिक कार्यक्रमों में कटौती शुरू कर दी है। अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि ये सैन्य प्रशिक्षण और शैक्षणिक कार्यक्रम करीब एक दशक से द्विपक्षीय सैन्य संबंधों के प्रतीक रहे हैं। ट्रंप प्रशासन के इस फैसले पर अमरीका और पाकिस्तान, दोनों ही जगह कुछ नकारात्मक प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। हालांकि पेंटागन या पाकिस्तानी सेना की तरफ से अभी तक अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है। रिपोर्ट के मुताबिक अमरीकी अधिकारियों ने पहचान छिपाने की शर्त पर कहा है कि यह फैसला विश्वास बहाली की प्रक्रिया को कमजोर करेगा। वहीं, पाकिस्तानी अधिकारियों की तरफ से कुछ ज्यादा ही तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि इस वजह से उनकी सेना लीडरशिप ट्रेनिंग के लिए चीन या रूस की तरफ बढ़ सकती है। अमरीकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने भी कहा है कि अमरीकी सरकार के इंटरनेशनल मिलिट्री एजुकेशन और ट्रेनिंग प्रोग्राम  से पाकिस्तान का सस्पेंशन उनके 66 अधिकारियों को मिलने वाला मौका छीन लेगा। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के 66 अधिकारियों की ट्रेनिंग के लिए रखी गई जगह को दूसरे देश के अधिकारियों से भर लिया जाएगा या खाली ही रखा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App