पीडब्ल्यूडी को 12.80 करोड़ की चपत

By: Aug 1st, 2018 12:05 am

नूरपुर —इस बार की बेरहम बरसात ने पीडब्ल्यूडी को 12 करोड़ 80 लाख रुपए की चपत लगाई है। बारिश से सड़कों की दशा पहले से भी खराब हो गई है। एक तो पहले ही सड़कों की हालत पर्याप्त बजट के बिना पतली थी ऊपर से अब बारिश की मार से सड़कों की स्थिति खराब हो रही है। इस बार की बरसात में लोक निर्माण विभाग के सर्किल नूरपुर के अंतर्गत पड़ते मंडलों में बारिश से लगभग 12 करोड़ 80 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।  इस बारिश से सड़कों,  नालियों, पुलियों व  डंगों रिटेनिंग वाल को भारी नुकसान हुआ है। बारिश से कई सड़कों की ऊपरी सतह उखड़ गई है तथा कई स्थानों पर सड़कों की सुरक्षा के लिए लगाई गई रिटेनिंग वाल क्षतिग्रस्त हुई है। लोक निर्माण विभाग के सर्किल नूरपुर के चार मंडलों में लगभग 12.80 करोड़ का नुकसान हुआ है, जिसमें मंडल नूरपुर में 1.64 करोड़, फतेहपुर में 2.86 करोड़, मंडल जवाली में 3.55 करोड़ व मंडल देहरा में 4.75 करोड़ का नुकसान हुआ है।  विभागीय जानकारी के मुताबिक बरसात को लेकर विभाग सतर्क है। बारिश से बंद सड़कों की बहाली के लिए  सर्किल नूरपुर के तहत विभिन्न स्थानों पर 16 जेसीबी व अन्य मशीनरी तैनात की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App