पूर्व मंत्री के घर सीबीआई रेड

By: Aug 18th, 2018 12:02 am

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले की जांच में हुई कार्रवाई

मुजफ्फरपुर— बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम यौन शोषण मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के आवासों के साथ चार जिलों में लगभग एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर में सात ठिकानों पर छापेमारी की गई जिनमें मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर का एक होटेल के साथ उसके कुछ मित्रों और रिश्तेदारों के आवास शामिल हैं। सीबीआई की टीम ने ब्रजेश ठाकुर के एनजीओ की गतिविधियों में करीब से जुड़ी रही और फरार चल रही मधु कुमारी के घर पर भी छापेमारी की। जांच एजेंसी ने मुजफ्फरपुर जिले के पंचडाहा गांव स्थित ठाकुर के पैतृक आवास पर भी छापा मारा। मामले में आरोपी और मुजफ्फरपुर में जिला बाल संरक्षण अधिकारी के रूप में पदस्थ रहे रवि रौशन के मोतिहारी स्थित आवास पर भी छापेमारी की गई। मामले में रौशन गिरफ्तार हो चुका है। रौशन की पत्नी ने जांच के दौरान मुजफ्फरपुर में ठाकुर के एनजीओ द्वारा संचालित आश्रय गृह में 34 लड़कियों के यौन शोषण मामले में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रेश्वर प्रसाद वर्मा का नाम लिया था। उसने आरोप लगाया था कि वर्मा का पति आश्रय गृह में अक्सर जाता था। पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति से ठाकुर की इस साल जनवरी से लेकर जून तक 17 बार बात करने के इस खुलासे के बाद समाज कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। सीबीआई के अधिकारी शुक्त्रवार सुबह दो कारों में पटना के स्ट्रैंड रोड स्थित वर्मा के आवास पहुंचे और वहां की गहन तलाशी ली। एजेंसी ने बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर स्थित उनकी ससुराल के घर पर भी छापेमारी की। मंजू वर्मा चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से ही विधायक हैं। पटना में अन्य जिन स्थानों पर छापेमारी की गई, उनमें बुद्ध मार्ग स्थित ठाकुर के हिन्दी दैनिक ‘प्रातर् कमल’ का कार्यालय और समाज कल्याण विभाग से जुड़े एक काउंसलर का पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित घर भी शामिल है। लगभग दो महीने पहले यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने हाई कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की थी। राज्य सरकार ने कहा कि मामले में त्वरित मुकदमा सुनिश्चित करे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App