प्रदेश के 136 में तीन कालेजों को ही ए-ग्रेड

By: Aug 24th, 2018 12:01 am

शिक्षण संस्थान छात्रों को सुविधाएं देने में नाकाम, नैक से दर्जे के लिए करनी होगी मेहनत

शिमला— प्रदेश के शिक्षण संस्थान छात्रों को ए-वन सुविधाएं देने में नाकाम हो रहे हैं। यही वजह है कि सरकार के दावे के बाद भी शिक्षा विभाग कालेजों में छात्रों को मूलभूत सुविधाएं नहीं दे पा रहा है, जिस वजह से कालेजों को नैक से ग्रेड लेने में भी काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है। प्रदेश के कालेजों की स्थिति का आकलन इस बात से ही किया जा सकता है कि नैक के निरीक्षण में कालेज बी प्लस और बी ग्रेड तक ही सीमित हैं। वहीं मौजूदा समय में 136 में से केवल तीन ही ऐसे कालेज हैं, जिन्होंने नैक से ए ग्रेड लिया है। पहले शिक्षा विभाग की सूची में मान्यता प्राप्त 14 ही कालेज थे, जिनमें एक कालेज ए ग्रेड वाला शामिल था। अब कालेजों का आंकड़ा बढ़कर 28 हो गया है, लेकिन ए-ग्रेड वाले केवल तीन ही शिक्षण संस्थान विभाग की सूची में शामिल हो पाए हैं। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अलावा गवर्नमेंट कालेज मंडी और धर्मशाला कालेज को ही नैक से ए ग्रेड मिला है, अन्य 25 कालेजों को बी प्लस और बी ग्रेड से ही संतोष करना पड़ रहा है। मौजूदा समय में सात प्वांइट ग्रेडिंग सिस्टम के आधार पर नैक शिक्षण संस्थानों को आंक रही है। सबसे बेहतरीन संस्थान को ए प्लस प्लस तो उससे कम सुविधाओं वाले संस्थान को ए प्लस ग्रेड दिया जा रहा हैं, लेकिन प्रदेश का एकमात्र विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध दो कालेज ही तीसरे नंबर का ए ग्रेड प्राप्त करने में सफल हो पाए हैं। 3.21 अंक के साथ विवि ओर कालेजों को यह ग्रेड मिल सका है, जबकि अन्य कालेज इससे कम अंकों के साथ बी प्लस और बी ग्रेड तक ही सिमट कर रह गए हैं। शिक्षा विभाग ने साफ कह दिया है कि एमएचआरडी की नई गाइडलाइन के तहत जो कालेज नैक से मान्यता प्राप्त नहीं होंगे, उनके दो करोड़ के बजट पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी।

ग्रेडिंग में प्रदेश के कालेजों का हाल

नैक से प्राप्त ग्रेडिंग में एचपीयू को ए ग्रेड, महाविद्यालय मंडी और धर्मशाला को ए ग्रेड, कालेज नालागड़, सीमा पांवटा साहिब,  कुल्लू और सोलन कालेज को बी प्लस प्लस। कालेज चंबा, संजौली और सरस्वतीनगर को बी प्लस। इसके अलावा राजकीय महाविद्यालय नादौन, हमीरपुर, जीसीटीई धर्मशाला, चौड़ा मैदान, ऊना बंगाणा, देहरी, घुमारवीं, पालमपुर, ढालपुर, रिकांगपिओ भोरंज, अंब, बंजार, हरिपुर और करसोग कालेज को बी ग्रेड नैक से मिला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App