प्रदेश में 90 सड़कें ठप

By: Aug 12th, 2018 12:01 am

कांगड़ा-मंडी में कच्चे मकानों सहित गोशालाओं को नुकसान

 शिमला — हिमाचल में मूसलाधार बारिश के चलते चला दिक्कतों का दौर जारी है। पटरी से उतरा जनजीवन अभी तक पटरी पर नहीं लौट पाया है। राज्य में जगह-जगह भू-स्खलन के चलते मार्गों के अवरुद्ध होने से जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मूसलाधार बारिश के चलते शनिवार को भी राज्य में 90 के करीब मार्गों पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई। जानकारी के तहत मंडी जोन में सबसे अधिक मार्ग अवरुद्ध हुए हैं,जिनको बहाल करने के लिए कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ। मगर रुक-रुक हो रही बारिश इसमें बाधा बन रही है। राजधानी शिमला के मल्याणा शिव मंदिर के समीप एनएच-22 बीते रोज से अवरुद्ध है। एनएच को बहाल करने के लिए अब पहाड़ को काट कर सड़क बनाई जा रही है, जिसमें अभी भी दो रोज और लगने की उम्मीदें जताई जा रही है। बारिश से कांगड़ा में एक कच्चा मकान पूरी तरह से जमीदोज हो गया। वहीं एक कच्चे मकान को बारिश नुकसान हुआ है। इसके अलावा मंडी में दो कच्चे मकानों को आंशिक नुकसान सहित हमीरपुर में काउशैड बारिश से तबाह हो गई। मौसम विभाग ने राज्य में आगामी तीन दिन के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में राज्य में लोगों को आगामी दिनों के दौरान मानसून के कहर की मार झेलनी पड़ेगी।

बागबानों के लिए मंडियों तक फसल पहुंचाना हुआ मुश्किल

प्रदेश में जगह-जगह मार्ग अवरुद्ध होने से बागबानों को खासी दिक्कते झेलनी पड़ रही हैं। खास तौर पर ऊपरी शिमला में बागबान इससे ज्यादा त्रस्त हैं। उसके ऊपर एनएच के अवरुद्ध होने से बागबानों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं। गौर हो कि प्रदेश में अभी तक कई सड़कें यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाई है, ऊपर से मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है, जो बागबानों के लिए चिंता का सबब है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App