प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला

By: Aug 28th, 2018 12:10 am

वाड़ी —जनएकता- जनाधिकार मंच ने सोमवार को कस्बे में जनहित से जुड़ी मांगों व समस्याओं को लेकर रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार हल्ला बोला। सुदली चौक से सरकार विरोधी नारों के बीच आरंभ हुई रैली कस्बे के विभिन्न हिस्सों से गुजरती हुई एसडीएम कार्यालय के बाहर जाकर समाप्त हुई। जहां मांगों व समस्याओं के हल को लेकर धरना भी दिया। तदोपरांत एसडीएम भटियात बच्चन सिंह के माध्यम से हल्के के विधायक विक्रम जरयाल व डीसी चंबा हरिकेश मीणा को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया। मंच ने कहा कि जनहित की मांगों व समस्याओं पर सुनवाई न होने पर लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार व प्रशासन के इस रवैये के कारण ही उन्हें मजबूरन हक पाने के लिए सड़कों पर उतरने को बाध्य होना पड़ रहा है। सोमवार के इस विरोध प्रदर्शन की अगवाई कुड्डी पंचायत के प्रधान निर्मल पांडेय ने की। जनएकता- जनाधिकार मंच ने मांगों पर कार्रवाई के लिए 27 सितंबर की डेडलाइन तय की है। निर्मल पांडेय ने कहा कि अगर सरकार ने मांगों पर एक माह के भीतर गंभीरता दिखाकर जल्द पूरा न किया गया तो आगामी दिनों में मंच भूख हड़ताल व चक्का जाम जैसे कड़े कदम उठाने को बाध्य होगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी। निर्मल पांडेय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब निर्णायक लड़ाई लड़ने का वक्त आ गया है।  उन्होंने बताया कि जनएकता- जनाधिकार मंच की मुख्य मांगों में मनरेगा में वर्ष में दो सौ दिन का रोजगार, चुवाड़ी अस्पताल समेत तमाम चिकित्सा केंद्रों में चिकित्सकों के रिक्त पद भरना, कालीघार में भू-स्ख्लन की समस्या का स्थाई हल, उपमंडल की कच्ची सड़कों को पक्का करना, आजाद हिंद फौज के सिपाही की विधवा की 36 माह से बंद पेंशन की बहाली और सब डिपो चुवाड़ी को सुचारू तरीके से चलाना है। सोमवार के इस विरोध प्रदर्शन में बनेट वार्ड की जिप सदस्य नीना कुमारी, उपसंयोजक राजीव, डिंपल, सूर्यकांत, केवल व सुभाष सहित इलाके के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App