प्रवासी कर रहे सेहत से खिलवाड़

By: Aug 3rd, 2018 12:05 am

हमीरपुर – स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय नियमों का विपरीत प्रवासी लोग बिना गल्ब्ज पहने गोल-गप्पे सहित अन्य खाद्य सामग्री परोस रहे हैं। इस तरह लोगों की सेहत से सरेआम खिलवाड़ हो रहा है। उपमंडल भोरंज के तहत पड़ने वाले पट्टा, लदरौर सहित अन्य बाजारों में ऐसे हालात बने हुए हैं। यही नहीं, दुकानों का गंदा पानी भी सड़क पर फेंका जा रहा है। गंदगी के कारण पैदा हो रहे मच्छरों ने अन्य दुकानदारों का जीना भी दुभर कर दिया है। कई बार स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी के बाद भी प्रवासी लोग सुधरने को तैयार नहीं। दुकानों के बाहर गुटखा-खैनी की गंदगी फैली हुई है। हालांकि स्वच्छता के अभाव में परोसा जा रहा खाद्य पदार्थ सेहत के लिए खतरनाक है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग कई बार अलर्ट जारी कर चुका है। विभाग कई दुकानदारों पर इसे लेकर कार्रवाई भी कर चुका है। हमीरपुर शहर व उपमंडल भोरंज के कई ऐसे बाजार हैं जिनमें नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से इनकी दुकानों का निरीक्षण करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग इनका फूड लाइसेंस भी चेक करे। वहीं स्वच्छता नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई की जाए। डेजिग्नेटेड फूड सिक्योरिटी आफिसर  डा. अरुण चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर दुकानों का निरीक्षण करता है। नियमों के विरुद्ध काम करने वाले दुकानदारों को जुर्माने का प्रावधान है। इसके साथ ही फूड लाइसेंस रद्द भी किया जा सकता है। जल्द बाजारों का निरीक्षण किया जाएगा। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App