बच्चों की स्वास्थ्य जांच को अभियान

By: Aug 26th, 2018 12:00 am

पंचकूला -प्रथम सितंबर से एक अक्टूबर माइक्रोन्यूट्रिएंट सप्लीमेंटशन कार्यक्रम; सूक्षम पोषक तत्व अनुपूरक तत्व अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत  पांच साल तक के लगभग 50,000 बच्चों को कवर किया जाएगा। यह जानकारी पंचकूला के उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा, जिसके तहत इस अभियान के तहत 6 से 60 माह के बच्चों को विटामिन.ए, अनुपूरण, कृमि-नाशक ;पेट के कीड़े मारने के लिए, तरल आयरन फॅलिक एसिड, आयोडीन की मात्रा मापने के लिए साल्ट टेस्टिंग और टीकाकरण में छूट हुए बच्चों को शामिल किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App