बठाहरा टीम वालीबाल चैंपियन

By: Aug 31st, 2018 12:10 am

रामपुर बुशहर—जिला किन्नौर के प्रवेश द्वार से सटी रूपी पंचायत में टीके युवक मंडल रूपी द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरूवार को हुआ। चार दिवसीय इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 10 टीमों के 70 खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएं। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाजपा जनजातीय मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सूरत नेगी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। साथ ही हथकरघा एवं बुनकर विभाग के निदेशक बलदेव नेगी नेगी विशेष रूप से मौजूद रहे। सबसे पहले टीके युवक मंडल के सदस्यों और खिलाडि़यों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इसके बाद टीके युवक मंडल के अध्यक्ष हितेश नेगी ने मुख्यातिथि को टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वालीबॉल प्रतियोगिता का फाईनल मैच बठाहरा टीम और मेजबान टीम के मध्य खेला गया। इसमें बठाहरा ने मेजबार टीके युवक मंडल की टीम को 3-2 से हराया। जबकि कबड्डी में टीके युवक मंडल रूपी ने शिगारचा टीम को हरा। वही महिलाओं की रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में महिला मंडल शिगारचा प्रथम और महिला मंडल नालिंग ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं लोक नृत्य में महिला मंडल प्रथम और महिला मंडल शिगारचा ने दूसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के अंत में मुख्यातिथि ने वालीबॉल के विजेता बठाहरा टीम को 16 हजार रुपये के साथ ट्राफी और उपविजेता रही मेजबान टीम को आठ हजार रुपए और रस्सा कस्सी और लोक नृत्य के विजेता को 5-5 हजार रुपए देकर पुस्कृत किया। मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता के आयोजन टीके युवक मंडल को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की ग्रामीण स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिला है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। इस मौके पर बीडीसी सदस्य राजकुमार नेगी, रूपी पंचायत उपप्रधान शिव कुमार, रघुदास, योग राज नेगी,  मुकेश कुमार, धर्मपाल, जीत राम, संजीव के अलावा कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App