बड़ाग्राम में पशु औषधालय बना खंडहर

By: Aug 3rd, 2018 12:05 am

बड़सर  – उपमंडल की ग्राम पंचायत बड़ाग्राम में स्थित पशु औषधालय अपनी जर्जर हालत के चलते गिरने की कगार पर है। विभाग द्वारा लाखों रुपये खर्च कर बनाया गया यह भवन बिना किसी देखरेख के खंडहर बन चुका है। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि जानकारी होने के बावजूद भी विभाग ने इस भवन को अनसेफ घोषित नहीं किया है और न ही इसकी जगह नए भवन का निर्माण किया गया है। गौरतलब है कि पशु औषधालय बड़ाग्राम के भवन की हालत बद से बदतर हो चुकी है। भवन के पिल्लर गिरने की कगार पर है। जबकि दरवाजे, खिड़कियां गलसड़ चुकी हैं, लेकिन विभाग ने इस भवन की आज तक कोई सुध नहीं ली है।  हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा इसके बारे में कई विभाग को अवगत करवाया जा चुका है। शिकायत करने के बाद विभाग ने पशु औषधालय को किराए के भवन में तो शिफ्ट कर दिया, लेकिन सरकारी खजाने से बने भवन को अनसेफ घोषित कर उसे डिस्मेंटल करने के निर्देश नहीं दिए हैं और न ही अभी तक नये भवन के बनाने की किसी योजना को अमलीजामा पहनाया गया है। बता दें कि बड़ाग्राम में जिस स्थान पर पशु औषधालय बना हुआ है उसके आंगन से सार्वजनिक रास्ता है, जबकि साथ में राजकीय माध्यमिक स्कूल है। बरसात का मौसम चल रहा है और यदि भरी बारिश के कारण इस भवन की दीवारें या छत कभी भी गिर सकती हैं। इससे राह चलते किसी व्यक्ति या साथ लगते सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अचानक किसी घटना का शिकार हो सकते हैं। स्थानीय लोगों सतीश सोनी, विक्रम सिंह, मनोज कुमार, विकास, अनिल, प्रमोद, सोनू सहित अन्य लोगों ने विभाग व सरकार से इस जर्जर हालत हुए भवन को शीघ्र गिराकर इसके साथ नया भवन बनाने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App