बड़ा भंगाल नहीं  पहुंच पाया राशन

By: Aug 9th, 2018 12:01 am

बैजनाथ— जिला कांगड़ा की अति दुर्गम घाटी बड़ा भंगाल के सैकड़ों बाशिंदों के लिए जाने वाली राशन की खेप एक बार फिर खराब मौसम के चलते नहीं पहुंच सकी है। अब खाद्य आपूर्ति विभाग मौसम के खुलने का इंतजार कर रहा है। दो दिन चंबा रुकने के बाद बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी भी अपने हलके में वापस लौट आए हैं। मौसम ठीक होने के बाद विधायक चंबा से चौपर से बड़ा भंगाल का रुख करेंगे। विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने बताया कि बड़ा भंगाल में पहले चरण में लगभग 48 क्विंटल राशन भेजा जाएगा, जिसके बाद अगले दो या तीन चरणों में बड़ा भंगाल में और राशन की सप्लाई चौपर से ले जाई जाएगी। सरकार ने बड़ा भंगाल के लिए चौपर की सुविधा तो कर दी गई है, लेकिन लगातार खराब रह रहे मौसम ने बड़ा भंगाल जाने के लिए रूकावट पैदा कर रही है। अब मौसम ठीक होने के बाद राशन बड़ा भंगाल पहुंचाया जाएगा, जिसके लिए वह चंबा प्रशासन व खाद्य आपूर्ति विभाग के आलाधिकारियों के संपर्क में हैं। इस वर्ष बड़ा भंगाल की ओर बड़ाग्रां से होकर वाया पलाचक जाने वाला पैदल मार्ग भू-स्खलन के बाद क्षतिग्रस्त पड़ा है व पतलीकूहल वाला मार्ग भी खतरे से खाली नहीं है, ऐसे में अब बाशिंदे भी बड़ी बेसब्री से विधायक व राशन पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने कहा कि बड़ा भंगाल में राशन सुविधा पहुंचे, इसके लिए प्रदेश सरकार गंभीर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App