बड़ोग में पहाड़ी दरकी सड़क पर मलबे के ढेर

By: Aug 19th, 2018 12:25 am

सोलन— कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर बड़ोग के समीप पहाड़ी  दरकने से वाहनों की आवाजाही पर रोक लग गई। पहाड़ से बडे़-बडे़ पत्थर आने से नेशनल हाई-वे से गुजर रही गाड़ी इसकी चपेट में आ गई। इस दौरन गनीमत यह रही कि गाड़ी के अंदर बैठे लोगों को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची। भू-स्खलन होने से नेशनल हाई-वे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने सोलन की ओर आ रही और सोलन से परवाणू की ओर जा रही गाडि़यों को बाइपास से डाइवर्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान हाई-वे से जा रही एक कार पर पत्थर गिरे, जिससे चालक अपना नियंत्रण खो बैठा औरर कार सड़क से नीचे उतर कर पेड़ पर अटक गई। पहाड़ी से मलबा ओर पत्थर गिरने से एनएच पूरी तरह से बंद हो गया। खबर लिखे जाने तक भू-स्खलन का क्रम जारी था। इतना ही नहीं, पीडब्ल्यूडी व पुलिस  की टीम मौके पर तैनात थी। गौर रहे कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर परवाणू से सोलन (चंबाघाट) तक पहाड़ों से भू-स्खलन के मामले सामने आए हैं, परंतु अब कुमारहट्टी-सोलन वाया बड़ोग सड़क पर बरसात के कारण भू-स्खलन हुआ है। दूसरी ओर इन दिनों लगातार भू-स्खलन के कारण एनएच खतरे में है। सबसे ज्यादा खतरा जाबली, कोटी, तंबुमोड़, सनवारा व अन्य कई जगहों पर है, जहां पर पहाड़ दरकने से बार-बार जाम की समस्या बन रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App