बताएं, सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए

By: Aug 28th, 2018 12:02 am

स्कूल सेफ्टी एडवाइजरी कमेटी की बैठक पर विभाग ने तलब की रिपोर्ट

 ऊना— स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहालों की सुरक्षा को लेकर शिक्षा विभाग सतर्क हो गया है। हालांकि सरकारी, निजी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहालों की सुरक्षा के लिए स्कूल सेफ्टी एडवाइजरी कमेटी का गठन किया गया है, लेकिन राज्य स्तर पर अभी तक इस कमेटी की कोई भी बैठक नहीं हो पाई है। वहीं, अब जल्द ही शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल पालिसी गाइडलाइन-2016 को लागू करवाने के लिए एडवाइजरी कमेटी की बैठक करवाई जाएगी। स्कूल सेफ्टी एडवाइजरी कमेटी की बैठक को लेकर शिक्षा विभाग ने प्राइवेट, सरकारी स्कूलों से तिमाही रिपोर्ट मांगी है। शिक्षा उपनिदेशकों के पास स्कूल मुखियाओं को यह रिपोर्ट 30 अगस्त तक जमा करवानी होगी। शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा उपनिदेशकों से जो रिपोर्ट मांगी गई है, उसमें स्कूलों द्वारा बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए गए, असुरक्षित स्कूल भवनों की सूची, अग्निशमन यंत्रों की सूची सहित अन्य जानकारियां मांगी गई हैं। उधर, कार्यवाहक उच्च शिक्षा उपनिदेशक बीआर धीमान ने कहा कि  समय पर सभी स्कूल अपनी रिपोर्ट जमा करवाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App