बद्दी में बढ़ाई जाए पुलिस गश्त

By: Aug 24th, 2018 12:05 am

बीबीएन – पुलिस जिला बद्दी की मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसपी बद्दी रानी बिंदु सचदेवा ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी कि ए है, इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस तंत्र को अलर्ट रहकर कार्य करने के निर्देश दिए गए। पुलिस जिला बददी की मासिक अपराध समीक्षा बैठक एसपी बददी रानी बिंदु सचदेवा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में एएसपी बद्दी एनके शर्मा, डीएसपी बद्दी खजाना राम, सहित सभी पुलिस थानों के प्रभारी मौजूद रहे। एसपी ने बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए हैं साथ ही कहा है कि अवैध रूप से शराब बेचने वालों व नशीले पदार्थाे की तस्क री के मामलों में संलिप्त लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जाए। एसपी बद्दी ने पुलिस अधिकारियों लंबित पड़े मामलों को जल्द निपटाने की हिदायतें दी। इसके साथ ही थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि चोरी, छीना झपटी जैसे मसलों में संलिप्त रहे अपराधियों पर ास निगाह रखें। एसपी बद्दी ने बैठक के दौरान सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों की सती से पालना करवाने की हिदायत दी गई। एसपी रानी बिंदु सचदेवा ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में आपराधिक प्रवृति के लोगों की घुसपैठ की आशंका बनी रहती है, ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पड़ोसी राज्यों की सरहदों से सटे इलाकों और आने-जाने वाले सा रास्तों पर नाकेबंदी कर सुरक्षा घेरा कड़ा किया जाएगा। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए इनके नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस तंत्र को अलर्ट रहकर कार्य करने के निर्देश दिए गए। एसपी ने बताया कि बीबीएन पुलिस ने रात्री चौकसी बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पुलिस जवानों को पैट्रोलिंग पर लगा दिया है ताकि कोई अप्रिय वारदात सामने न आ सके। एसपी बद्दी ने बीबीएन पुलिस के जवानों को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपनी ड्यूटी पूरी संजीदगी से निएं और थाने में आने वाली हर शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई करे। उन्होंने इस दौरान यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पुलिस उपाधीक्षकों से चर्चा की और यातायात कानूनों की कड़ाई से पालना करवाने की बात कही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App