बद्दी में बनेगा बल्क पार्क

By: Aug 12th, 2018 12:01 am

राज्य में निवेश बढ़ाने, उद्योगों के पलायन रोकने को बड़ा कदम

शिमला— प्रदेश की जयराम सरकार औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बल्क पार्क स्थापित करने की तैयारी कर रही है।  हिमाचल में निवेश बढ़ाने के साथ-साथ कच्चे माल की उपलब्धता के लिए सरकार ने पार्क के लिए कवायद शुरू कर दी है। कच्चा माल न मिलने की वजह से उद्योगों के पलायन को रोकने के लिए प्रदेश सरकार इस पार्क को जल्द स्थापित करेगी। इस पार्क की स्थापना करीब सात सौ बीघा भूमि पर होगी। बल्क पार्क बनने के बाद उद्योगों को मौके पर ही कच्चा माल मिलेगा। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने साल 2016 अप्रैल में बद्दी में बल्क ड्रग पार्क खोलने की घोषणा की थी, मगर दो सालों से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद सरकार इस पार्क की स्थापना नहीं कर सकी। पार्क के लिए भूमि तो चिन्हित की गई, मगर उद्योग विभाग के नाम जरूरी भूमि हस्तांतरित नहीं हुई। भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी न होने की वजह से पार्क की स्थापना का मामला खटाई में ही पड़ता प्रतीत हो रहा था। गौरतलब है बद्दी में बल्क पार्क की स्थापना का मकसद यहां स्थित तमाम फार्मा कंपनियों को कच्चा माल मौके पर ही उपलब्ध करवाना था। ऐसा करने की स्थिति में फार्मा कंपनियों की चीन से आयातित कच्चे माल पर निर्भरता कम होगी। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि उद्योगों को प्रदेश में ही कच्चा माल मिले, लिहाजा बल्क पार्क की स्थापना की जा रही है। इससे प्रदेश में करीब सौ करोड़ के निवेश को आकर्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि औद्योगिक निवेश में जहां पर नियम आड़े आ रहे हैं, उसका भी सरलीकरण किया जा रहा है। वहीं केंद्रीय औद्योगिक विकास योजना के सिरे चढ़ने के बाद राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बड़ी राहत होगी। इससे पांच करोड़ तक उद्योगों को 30 फीसदी के हिसाब से केंद्रीय पूंजी निवेश प्रोत्साहन मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App