बन-मघोह स्कूल को खतरा

By: Aug 2nd, 2018 12:05 am

मंडी —भारी बारिश के कारण प्रारंभिक शिक्षा खंड गोपालपुर-द्वितीय (भांबला) की राजकीय प्राथमिक पाठशाला बन-मघोह की चार दीवारी गिर गई है। अगर दोबारा बारिश होती है तो स्कूल के भवन को खतरा हो सकता है। स्कूल में कार्यरत मुख्य शिक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि स्कूल भवन के सामने नीचे की तरफ से सात-आठ फुट ऊंचा डंगा लगाया गया था, जो बरसात में भारी बारिश के कारण गिर गया। उन्होंने बताया कि इस बारे में पाठशाला प्रबंधन समिति द्वारा मौका कर लिया है। इसके उपरांत संबंधित सूचना पौंटा पंचायत, एसडीएम सरकाघाट, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गोपालपुर-द्वितीय और उपनिदेशक मंडी को भेज दी है। उन्होंने प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग से मांग की है कि स्कूल को चार दीवारी व डंगा के निर्माण के लिए धन राशि जल्द जारी की जाए, ताकि स्कूल भवन को गिरने से बचाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App