बिजली की तारों से जाल से छूटेगा रामपुर

By: Aug 30th, 2018 12:05 am

रामपुर बुशहर –रामपुर नगर परिषद् के दायरे में आने वाले सभी 9 वार्डो को बिजली के झमघट से जल्द छुटकारा मिल सकता है। साथ ही रामपुर की उम्रदराज बिजली की लाईनों को भी जल्द बदला जाएगा। इसके लिए बिजली विभाग रामपुर द्वारा साढ़े 7 करोड़ की योजना स्वीकृत हो चुकी है। जल्द ही इस योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इस योजना में न केवल तारों के झमघट को हटाकर उसे व्यवस्थित तरीके से लोगों तक बिजली की सुविधा पहंुचाना रहेगा बल्कि बिजली कट से भी लोगों को निजात मिलेगी। अभी हर वार्ड में बिजली के झमघट होने से मकान मालिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मकान के साथ लटकी तारें हादसे को न्यौता तो दे ही रही है साथ ही मकान मालिकों को अपने घर की उपर की मंजिल को बनाने मंे भी बाधा उत्पन्न कर रही है। ऐसे में रामपुर के सभी लोगों को इस योजना का बेसब्री से इंतजार है। दिन व दिन क्षेत्र की आबादी तो बढ़ रही है लेकिन जगह वही है। ऐसे में नए मकान में बिजली की सुविधा पाने के लिए लोग अन्य घरों की छतों से ही बिजली की तारों को ला रहे है। रामपुर का कोई भी भवन ऐसा नहीं है जो बिजली तारों की जकड़ से अछूता रहा हो। मुख्य रामपुर में ये समस्या काफी गंभीर बनती जा रही है। हर गली में बिजली की तारें झूल रही है।

27 टांसफार्मरों  को बदला जाना प्रस्तावित

साढ़े सात करोड़ की इस योजना में रामपुर खंड में लगे 27 उम्रदराज ट्रांसफार्मरों को बदला जाना प्रस्तावित है। इस योजना के तहत मुख्य लाईनों को भी बदला जाएगा साथ ही नई लाईनों को मजबूती दी जाएगी, ताकि बिजली कट से लोगों को निजात मिल सके। इस योजना के पूरा होने से रामपुर के बिजली विभाग का नया अध्याय शुरू होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App