बिजली के कटों से परेशान ढटवाल

By: Aug 4th, 2018 12:05 am

बड़सर  –  क्षेत्र में बिजली के अघोषित कट लगने से ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बिजली के बार-बार लग रहे कट से लोगों के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। बिजली के अभाव के कारण जहां लोगों को भारी गर्मीं से परेशानी उठानी पड़ रही है वहीं, सरकारी कार्यालयों में होने वाले कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। पिछले करीब दो सप्ताह से ढटवाल के गांवों व कस्बों में दिनभर बार-बार लग रहे कटों से ग्रामीण व स्थानीय व्यापारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ढटवाल क्षेत्र में सठवीं, महारल, जमली, समैला, बड़ाग्राम व धबीरी ग्राम पंचायतों में पिछले दो सप्ताह से लगातार दिन भर लग रहे बिजली के कटों से लोग परेशान हो चुके हैं। स्थानीय लोगों में अनिल कुमार, प्रवीन कुमार, सुनील कुमार, रामपाल, पवन कुमार, सुभाष, सुरेंद्र सिंह, जगदीश चंद, पंकज कुमार, कुलदीप सिंह व जोगिंद्र सिंह इत्यादि अन्य ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से हररोज दिन के समय बिजली आपूर्ति अचानक बाधित हो रही है। इस कारण खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। बार-बार विद्युत आपूर्ति बाधित होने से उनके घरों व दुकानों में लगे विद्युत उपकरण भी खराब हो रहे हैं। वहीं गर्मीं के चलते स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बंद कमरों में बैठकर बिना बिजली व पंखों के पढ़ाई करनी पड़ रही है। सरकारी कार्यालयों में काम करवाने पहुंचे लोगों को बिजली न होने के कारण बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा नुकसान उन व्यापारियों को उठाना पड़ रहा है, जिन्होंने कोल्ड ड्रिंक से संबंधित कारोबार कर रखे हैं। बार-बार लाइट गायब होने से इनका सामान खराब हो रहा है। ऐसा भी नहीं है कि विभाग इस समस्या के बारे में नहीं जानता है। बावजूद इसके क्षेत्र में पैदा हुई विद्युत समस्या का हल करने में अभी तक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नाकाम साबित हुए हैं। लिहाजा क्षेत्र के लोगों ने विभाग से बिजली सप्लाई को सुचारू रखने की मांग उठाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App