बिजली प्रोजेक्टों को बारिश से टेंशन

By: Aug 30th, 2018 12:05 am

भुंतर—मानसून की बारिश मंे जंगलों और नदी-नालों का कचरा कुल्लू जिला के बिजली प्रोजेक्टों को तंग कर रहा है। एक ओर लगातार हो रही बारिश ने पूरे जिला में तांडव मचा रखा है तो प्रदेश और देश को रोशन करने वाले बिजली प्रोजेक्टों के प्रबंधकों को भी यह टेंशन दे रही है। लिहाजा, प्रोजेक्ट प्रबंधकों को दरिया में आ रहे कचरे और सिल्ट से निपटने के लिए ताकत झोंकनी पड़ रही है। सिल्ट और कचरा आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी कर चुका है। बता दें कि पिछले एक माह से जिला कुल्लू में लगातार भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है। बारिश के चलते जिला की प्रमुख दरिया सदानीरा ब्यास व पार्वती उफान पर है साथ ही अन्य सहायक नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ा हुआ है। जानकारों के अनुसार तेज बारिश से पहाड़ों और जंगलों के साथ कई नाले अपने साथ कचरा और सिल्ट भी बहाकर ला रही हैं। उधर, यह सिल्ट और कचरा जिला के बिजली प्रोजेक्टों के लिए टेंशन का कारण  है। जानकारों के अनुसार पार्वती पावर स्टेशन, लारजी प्रोजेक्ट, मलाणा सहित अन्य परियोजनाएं हर साल मानसूनी बारिश होने के बाद सिल्ट और उक्त कचरे से परेशान रहती है और इस बार भी यह परेशानी प्रबंधकों को सताने लगी है। जानकारी के अनुसार अभी सिल्ट कम है, लेकिन दूसरा कचरा ज्यादा आ रहा है, जिसे हटाने और इससे बचने के लिए प्रबंधकों को खूब कशमकश करनी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार पार्वती पावर स्टेशन, पार्वती-दो, मलाणा और लारजी प्रोजेक्ट प्रबंधक सिल्ट और कचरे के स्तर पर पूरी नजर गड़ाए हुए हैं। बहरहाल, बरसात की बारिश जिला कुल्लू के बिजली प्रोजेक्ट प्रबंधकों को भी तंग करना आरंभ कर दिया।

सैंज में नदी के पास न जाएं लोग

पार्वती-तीन सियुंड में स्थित पावर स्टेशन बांध के पानी को शुक्रवार को छोड़ेगी। पानी सुबह नौ बजे छोड़ा जाएगा और रात्रि नौ बजे तक चलता रहेगा। पावर स्टेशन के प्रबंधक सीबी सिंह ने लोगों से आग्रह किया है कि इस दौरान सैंज क्षेत्र के आसपास के लोग नदी के पास न जाएं और पशुओं को भी न जाने दें। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को पानी छोड़ कर सिल्ट को हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बरसात के कारण सिल्ट लगातार जमा हो रही है और इसे हटाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस बारे में लोगों को सूचित भी किया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App