बिजली बोर्ड मैनेजमेंट के सिर्फ आश्वासन

By: Aug 17th, 2018 12:01 am

कांगड़ा— हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड कनिष्ठ अभियंता एवं अतिरिक्त सहायक अभियंता आईटीआई डिप्लोमा होल्डर नॉन आईटीआई एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला। एसोसिएशन के प्रेस प्रवक्ता चंद्र मिश्रा ने बताया कि एसोसिएशन के महामंत्री इंजी. रोहताश शर्मा और इंजी. रवि धीमान के नेतृत्व में कांगड़ा नूरपुर जोन व जिला कार्यकारिणी के 38 पदाधिकारियों का एक शिष्टमण्डल नूरपुर में ज्वाली के विधायक ठाकुर अर्जुन सिंह की अगवाई में जयराम ठाकुर से मिला। मुख्यमंत्री को बिजली बोर्ड में कार्यरत फीडिंग कैटेगरी से प्रोमोटी जेई व आडिशनल असिस्टेंट इंजीनियर्ज की लंबित मांगों बारे अवगत करवाया। प्रदेश महामंत्री बताया कि बिजली वोर्ड मैनेजमेंट आश्वासनों के लालीपॉप थमा रहा है और न ही वार्ता के लिए बुला रहा है। उनका कहना है कि इस वर्ग को न तो पिछली पोस्ट इलेक्ट्रिशियन, लाइनमैन व एसएसए के समय में पंजाब पैटर्न पर नौ और 16 वर्ष के सेवाकाल का लाभ मिला है और न ही अब मिल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App