बिझड़ी रेंज आफिस हुआ लावारिश

By: Aug 3rd, 2018 12:05 am

बड़सर – रेंज आफिसर कार्यालय बिझड़ी अपनी दयनीय स्थिति पर आंसू बहा रहा है। दशकों पहले बने इस सरकारी कार्यालय की सही ढंग से देखरेख न होने के चलते वन विभाग के भवन खंडहर बनते जा रहे हैं। लाखों रुपये के ये भवन विभाग की अनदेखी का शिकार होने के चलते गिरने की कगार पर पहुंच गये हैं। बावजूद इसके विभाग इन भवनों की रिपेयर तक नहीं करवा पा रहा है। उल्लेखनीय है कि बड़सर विस क्षेत्र के केंद्र बिंदु बिझड़ी में स्थित वन विभाग के कार्यालयों की स्थिति दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। वन विभाग के अधिकरियों के बैठने के लिए बनाये गए इस कार्यालय का निर्माण दशकों पहले हुआ था विभाग अपने इस कार्यालय की देख-रेख के प्रति कितना गंभीर हैं। भवन की दीवारें गिरने की कगार पर पहुंच चुकी हैं, जबकि अधिकारियों के बैठने के लिए बनाये गये कार्यालय व आवास भवन की छत टूट चुकी है। स्लेटनुमाना बने इस भवन की छत से पानी टपक रहा है। बिझड़ी वन रेंज आफिसर के कार्यालय में बैठना जान को जोखिम में डालने से कम नहीं है।  कार्यालय में बैठने वाले अधिकारियों की जिंदगी पर खतरे की तलवार लटक रही है वहीं बारिश का पानी कार्यालय में टपकने के कारण सरकार दस्तावेजों के नुकसान का खतरा लगातार बना हुआ है।  वन विभाग के इस सरकारी कार्यालय की हालत खस्ता हो चुकी है, लेकिन विभाग इनकी रिपेयर तक करवाने की जरूरत महसूस नहीं कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App