बिम्सटेक सम्मेलन में आतंक के खिलाफ एकजुट हुए सभी देशबिम्सटेक सम्मेलन में आतंक के खिलाफ एकजुट हुए सभी

By: Aug 31st, 2018 6:54 pm

काठमांडू — नेपाल की राजधानी काठमांडू में चौथा दो दिवसीय बिम्सटेक सम्मेलन शुक्रवार को समाप्त हो गया और सातों सदस्य देशों ने बहुप्रतीक्षित काठमांडू घोषणा को अंगीकार किया, जिसमें आतंकवाद से लडऩे के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है। इसके अलावा बिम्सटेक की अध्यक्षता श्रीलंका को दी गई है। बिम्सटेक की अध्यक्षता अब श्रीलंका को दी गई है और निवर्तमान अध्यक्ष तथा नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस बात पर जोर दिया है कि इस संगठन को अब और ‘परिणामोन्मुखी निकायÓ के रूप में बदला जाना चाहिए। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने ट्वीट कर कहा इस क्षेत्र में शांति बनाए रखने, समृद्धि और सतत विकास की अवधारणा और सामूहिक सोच  अर्थपूर्ण ढंग से चौथे बिम्सटेक सम्मेलन घोषणापत्र में दर्शाई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App