बिलासपुर में टाइप-1 का डेंगू 

By: Aug 24th, 2018 12:01 am

नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की रिपोर्ट में खुलासा

 बिलासपुर— बिलासपुर में आउट ऑफ कंट्रोल हुए डेंगू का टाइप-1 वायरस पाया गया है। यह खुलासा नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की एक्सपर्ट डा. ज्योति द्वारा बिलासपुर दौरे के दौरान ली गई ब्लड सैंपल की रिपोर्ट हुआ है। चूंकि यह डेंगू वायरस (विषाणु ) द्वारा होता है, जिसके चार विभिन्न प्रकार हैं। टाइप-1, टाइप-2, टाइप-3 और टाइप-4। आम भाषा में इस बीमारी को हड्डी तोड़ बुखार कहा जाता है। यदि समय रहते एहतियात न बरती जाए और लार्वा खत्म न हो, तो यह वायरस तेजी से फैलता है और बरसात के मौसम में यह अधिक पनपता है। बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में कार्यरत एमओएच कम नोडल अफसर (डेंगू) डा. परविंद्र शर्मा ने एनसीडीसी की ब्लड सैंपल रिपोर्ट का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि यह रिपोर्ट गुरुवार को ही कार्यालय में पहुंची है, जिसमें एनसीडीसी के एक्सपर्ट्स ने बिलासपुर में फैले डेंगू के टाइप-1 वायरस फैलने की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि हालांकि घबराने वाली कोई बात नहीं है।

26 और लिटाए

बिलासपुर— बिलासपुर जिला में फैला डेंगू तमाम प्रयासों के बावजूद थम नहीं रहा। गुरुवार को 26 नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो बरसाती मौसम में इस रोग के ज्यादा फैलने के आसार रहते हैं लिहाजा स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ साथ स्वास्थ्य के प्रति एहतियात बरतना जरूरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App