बिलासपुर में तिरंगे संग वीर जवानों को सेल्यूट

By: Aug 17th, 2018 12:05 am

बिलासपुर —बिलासपुर में जिला स्तरीय 72वां स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के खेल मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  इस अवसर पर मुख्यातिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने ध्वजारोहण किया और पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्कॉउट एंड गाइड तथा स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर की धरती पर विक्टोरिया क्रॉस विजेता कैप्टन वीर भ्ंाडारी राम तथा हवलदार संजय कुमार जैसे वीर योद्धा हुए। यही नहीं, शहीद नायक किरपा राम को द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान बहादुरी के लिए ब्रिटिश सरकार द्वारा दूसरा बड़ा बहादुरी पुरस्कार जार्ज क्रॉस प्राप्त हुआ। वर्तमान में जिला से लगभग 3560 अधिकारी व सैनिक जल व थल तथा वायु सेना में सेवारत है तथा जिला में पूर्व सैनिकों की संख्या 10326 है, जिसमें से थल सेना से 7802, वायुसेना से 93 और एयरफोर्स से 102 सैनिक सेवानिवृत्त हुए हैं।  इसके अतिरिक्त 92 युद्ध विधवाएं तथा 2275 सैनिकों की विधवाएं है। जिला के 125 जवानों ने अपनी शहादत दी है। जिला में 62 वीरता पुरस्कार विजेता, जिसमें परमवीर चक्र विजेता एक, कीर्ति चक्र विजेता एक, वीरचक्र तीन, शौर्यचक्र छह, सेना मेडल विजेता 35, सेना मेडल एक, विशिष्ट सेवा मेडल आठ और मेशन इन डिस्पैच सात शामिल हैं। राजीव सहजल के अनुसार प्रदेश के लिए 69 राष्ट्रीय उच्चमार्ग स्वीकृत किए गए हैं तथा बिलासपुर में एम्स स्थापित हो रहा है और स्वां नदी तथा छौंछ नदी के तटीकरण के लिए 550 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को राहत पहुंचाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की जानकारी दी । इससे पूर्व मुख्यातिथि ने चंगर स्थित युद्ध वीर स्मारक में माल्यार्पण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बेटियों को बधाई पत्र व उपहार बांटे

इस मौके पर बेटी है अनमोल योजना के तहत दो नवजात बच्चियों को 12-12 हजार रुपए के सवाधि खाते तथा चार नवजात बच्चियों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बधाई पत्र व उपहार प्रदान किए गए। समारोह में विभिन्न शिक्षा संस्थानों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्यातिथि द्वारा मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले दलों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

बिलासपुर कोर्ट में फहराया तिरंगा

बिलासपुर — न्यायालय परिसर बिलासपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बहादुर सिंह ने 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। पुलिस विभाग की टुकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवीण चौहान, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मोनिका सोंबल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजस्वी शर्मा व अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App