बिलासपुर में लाउड स्पीकर बताएगा, आ गई गैस गाड़ी

By: Aug 28th, 2018 12:05 am

बिलासपुर  —लोगों को अधिक समय तक गैस के इंतजार के लिए सड़कों इत्यादि पर ज्यादा देर तक खड़ा न रहना पड़े। इसके लिए प्रशासन द्वारा संबंधित विभाग को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि वह गैस वितरित करने वाली गाडि़यों में एक विशेष निर्धारित धुन को प्रसारित करवाना सुनिश्चित बनाएं, ताकि गैस उपभोक्ता को गैस प्राप्त करने में सुविधा हो। उपायुक्त विवेक भाटिया ने प्रशासन में दक्षता लाने बारे आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि पूरे जिला में अब गैस एजेसियां गैस वितरित करने वाली गाडि़यों में लाउड स्पीकर के माध्यम से प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए संदेश व धुन को बजाया जाएगा, ताकि लोग उस धुन को सुनते ही समझ जाएं कि गैस वितरक गाड़ी आ गई है और उपभोक्ता आसानी से गैस सिलेंडर प्राप्त कर सके। उन्होंने जिला के स्कूलों में शिक्षा में गुणवता लाने और शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक सुधार लाने के लिए शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के ऐसे स्कूलों को चिन्हित करें। इनका परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत से कम रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे स्कूलों पर अधिक फोक्स दिया जाएगा ताकि शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने के लिए अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को और अधिक प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्कूलों में स्वच्छता पर किए जा रहे कार्यों की भी नियमित रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपनिदेशक उच्च शिक्षा को यह भी निर्देश दिए कि सभी स्कूल मुखियों को निर्देश जारी करें कि स्कूल परिसर की साफ-सफाई के अतिरिक्त व्यक्तिगत स्वच्छता के ऊपर भी विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण रहित वातावरण बनाने के लिए नियमित रूप से सभी वाहनों का गहनता से निरीक्षण करवाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि शून्य बजट प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए और कृषकों का रूझान इस खेती की और बढ़ाने के लिए किसानों को जागरूक करने के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में शिविर व कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, ताकि अधिक से अधिक किसान ज्ञान प्राप्त करके इसे अपनाकर लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को शून्य बजट प्राकृतिक खेती के लिए जागरूक करने बारे जनमंच कार्यक्रम में भी शिविर लगाए जाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में फैले डेंगू रोग पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू की रोकथाम के लिए पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया गया है जो नियमित रूप से निरीक्षण व लोगों को जागरूक कर रही है। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर गठित समितियों से आह्वान किया कि अगर डेंगू की रोकथाम के लिए कोई भी व्यक्ति सहयोग नहीं कर रहा है तो उसका चालान काटा जाए। उन्होंने बताया कि मार्कंडेय में डेंगू की रोकथाम के लिए फोगिंग मशीन कार्य कर रही हैं। इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं, ई. समाधान, सिंगल विंडो सिस्टम, 70 प्लस पेंशन मामले, स्विमिंग पूल के अतिरिक्त अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर एसडीएम प्रियंका वर्मा, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, पीओ डीआरडीए संजीत सिंह, उपनिदेशक कृषि डां डीएस पंत के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App