बीच लाइन मेट्रो छोड़ चाबी लाने गया ड्राइवर

By: Aug 7th, 2018 12:02 am

बंगलूर मेट्रो में एक अजीबोगरीब घटना हुई। ग्रीन लाइन के दो स्टेशनों के ट्रेन के ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी और पैदल चलकर पिछले स्टेशन आए और ट्रेन की चाबी लेकर गए, तब जाकर ट्रेन चली। दरअसल, किसी गड़बड़ी के कारण ट्रेन रुक गई और ड्राइवर यह देखने बाहर निकले कि क्या दिक्कत है, इसी बीच ड्राइवर के केबिन का दरवाजा बंद हो गया। केबिन बंद हो जाने पर ड्राइवर को पैदल चलकर पिछले स्टेशन राजाजीनगर जाना पड़ा। कुल 17 मिनट बाद जब ड्राइवर ट्रेन की चाबी लेकर लौटे, तब जाकर ट्रेन चली। इस बीच ट्रेन के यात्री परेशान होते रहे। बंगलूर मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड ने कहा, ट्रेन मात्र दस मिनट तक खड़ी रही, वहीं मेट्रो कमर्चारी यूनियन के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही। यह घटना सुबह 11:11 बजे से 11:28 बजे के बीच हुई और ट्रेन राजाजीनगर और कुवेम्पु रोड स्टेशन के बीच खड़ी रही। उन्होंने कहा, ट्रेन काफी स्पीड से चल रही थी और मोड़ को संभाल नहीं पाई, इसलिए अटक गई। घबराए हुए ड्राइवर बाहर आए और दरवाजा अंदर से बंद हो गए। सवारियों से भरी पूरी ट्रेन को वहीं छोड़कर ड्राइवर चाबी लेने स्टेशन की ओर गए। बताया गया कि बाहर रह जाने की वजह से ड्राइवर यात्रियों को इस घटना के बारे में अलर्ट भी नहीं कर पाए और यात्री कोच के अंदर ही फंसे रहे। जो ड्राइवर ट्रेन चला रहा था, वह सामान्य ड्राइवर नहीं, बल्कि एमर्जेंसी रिस्पांस टीम (ईआरटी) का हिस्सा है और उसे 50 कांट्रेक्ट वर्कर्ज के साथ ट्रेनिंग मिली है। इन ड्राइवर्स को रेलवे सेफ्टी कमिश्नर की ओर से ट्रेन चलाने की परमिशन नहीं है। न तो उन्हें तकनीकी जानकारी है और न ही आपात स्थिति का प्रोटोकॉल पता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App