बीडीटीएस… कल आएगा अविश्वास प्रस्ताव!  

By: Aug 29th, 2018 12:05 am

बिलासपुर —दि बिलासपुर जिला ट्रक आपरेटर सोसायटी (बीडीटीएस) बरमाणा की कार्यकारिणी में बदलाव को लेकर चल रही जद्दोहद के चलते वर्तमान कार्यकारिणी को प्रदेश उच्च न्यायालय की तरफ से भी राहत नहीं मिल सकी। ऐसे में अब सभा कार्यकारिणी के अहम पदों पर बदलाव लगभग तय माना जा रहा है। इस बाबत 30 अगस्त को बरमाणा में विशेष बैठक बुलाई गई है, जिसमें विरोधी पक्ष के वर्तमान कार्यकारिणी के कुछ सदस्यों को अपने साथ मिलाने पर अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है। हालांकि अंदरखाते दोनों की तरफ से जोड़ तोड़ को लेकर कवायद जारी है। जानकारी के मुताबिक सभा में ताज को लेकर चल रही कवायद को रोकने के लिए मौजूदा कार्यकारिणी ने प्रदेश उच्च न्यायालय में तीस अगस्त की विशेष बैठक पर स्टे लेने के लिए अपील दायर की थी, लेकिन प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी व न्यायधीश विवेक सिंह ठाकुर की खंडपीठ ने इस याचिका को रद्द कर दिया है। प्रदेश उच्च न्यायालय से राहत न मिलने के बाद अब 30 अगस्त को होने वाली विशेष बैठक में तख्ता पलट की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। यहां बता दें कि बीडीटीएस की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी में नौ सदस्य विरोधी पक्ष में शामिल हैं। हालांकि विरोधी पक्ष पिछले काफी समय से कार्यकारिणी में बदलाव को लेकर जद्दोजहद में लगा हुआ है और ताजा हालात में कुछ सदस्यों को अपने साथ मिलाने में कामयाब भी हो चुका है। इसके चलते प्रबंधक कमेटी में बदलाव को लेकर तीस बैठक तीस अगस्त की बैठक तय की गई है। इसके बारे में पत्र के जरिए कार्यकारिणी सदस्यों को सूचित किया गया है। अब देखना यह होगा कि इस बैठक में क्या विरोधी पक्ष अपना बहुमत साबित करने में कामयाब रहता है या फिर मौजूदा पक्ष नाराज सदस्यों को मनाकर अपनी किरकिरी होने से बचा पाता है। बताते चलें कि बीडीटीएस की वर्तमान कार्यकारिणी में 12 सदस्य हैं जिनमें प्रधान रमेश ठाकुर, वरिष्ठ उपप्रधान चंदूराम, महासचिव कुलदीप गौतम, चेयरमैन पवन कौशल, कोषाध्यक्ष राजेश ठाकुर, मुख्य सरक्षक सुरेश चौधरी, प्रदीप ठाकुर उपप्रधान, जय सिंह मुख्य सलाहकार, सहसचिव विनय कुमार शर्मा, प्रवक्ता कमल किशोर, संतोष कुमार सलाहकार पद पर आसीन हैं। सभा में करीब 2021 ट्रक आपरेटर हैं। बीडीटीएस बरमाणा के संविधान के मुताबिक इसकी मैनेजमेंट के गठन के लिए बाकायदा संवैधानिक तरीके से चुनाव करवाए जाते हैं तथा इसके लिए 21 वार्ड बनाए गए हैं। यह चुनाव पांच साल के लिए होते हैं। चुनाव के बाद मैनेजमेंट का गठन किया जाता है। बीडीटीएस बरमाणा के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि इसके गठन के बाद से ही इसमें फेरबदल को लेकर कवायद शुरू हो गई थी और पहले फेरबदल के लिए इसके महासचिव को अपने पद से हटना पड़ा था तथा प्रधान पद बरकरार रहा था। मगर अब एक बार फिर से हालात बदल रहे हैं और पूरी कार्यकारिणी को ही बदलने की कवायद जारी है। हालांकि संख्या बल के आधार पर विरोधी गुट के नौ सदस्यों को अपने साथ दो अन्य सदस्यों को जोड़ना पड़ेगा। वहीं वर्तमान कार्यकारिणी भी अपनी लाज बचाने के लिए प्रयासरत है। ऐसे में अब सभी की नजरें तीस अगस्त की विशेष बैठक पर टिकी हैं। पता चला है कि सहकारी सभाएं विभाग बिलासपुर के सहायक पंजीयक की ओर से इस विशेष बैठक के लिए निरीक्षक राम प्रकाश को आब्जर्वर के रूप में नियुक्त भी कर दिया गया है जो कि पूरी रिपोर्ट प्रेषित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App