बीबीएन में डेंगू के 24 नए मामले पॉजिटिव

By: Aug 31st, 2018 12:05 am

नालागढ़ —औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है और डेंगू के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। नालागढ़ व बद्दी अस्पताल में डेंगू के एलीजा विधि से हुए टेस्टों में 24 नए रोगी डेंगू से ग्रसित हुए है। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत नालागढ़ में 14 और बद्दी में 10 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। बद्दी में एलीजा विधि से हुए 43 टेस्टों में 10, जबकि नालागढ़ में 28 टेस्टों से 14 नए मरीज डेंगू पॉजिटिव डिटेक्ट हुए है। बीबीएन के तहत बद्दी में 94 और नालागढ़ में 32 मामले डेंगू के प्रकाश में आ चुके हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो उद्योगों को नोटिस भी थमा दिए गए हंै, जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसमें आठ टीमों के 40 सदस्य जागरूकता फैला रहे है, लेकिन बावजूद इसके डेंगू के मामले दिन प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार बीबीएन में डेंगू के रोगियों की संख्या में इजाफा प्रतिदिन होता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता अभियान के बावजूद बीबीएन में 126 मामले डेंगू के डिटेक्ट हो चुके है। जिला प्रोग्राम आफिसर डा. कविराज ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए विभाग पूरी तरह से प्रयासरत है और जागरूकता अभियान जोरों से चलाया हुआ है। बीएमओ नालागढ़ डा. केडी जस्सल ने कहा कि बीबीएन में डेंगू के 24 नए मामले डिटेक्ट हुए है और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि लोग स्वयं भी डेंगू के प्रति जागरूक हो और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App