बैक डोर एंट्री करवाने वाला जवान हटाया

By: Aug 17th, 2018 12:05 am

 चिंतपूर्णी—चिंतपूर्णी मंदिर में बैक डोर एंट्री से श्रद्धालुओं को भेजने वाले एक जवान को जिला प्रशासन द्वारा ड्यूटी से हटा दिया गया है। घटना 14 अगस्त देर रात की बताई गई है। मामले की पुष्टि मेला अधिकारी पीसी अकेला ने कर दी है। उक्त होमगार्ड जवान को लिफ्ट वाले भवन से हटा दिया गया है। उधर इस घटना के बाद कुछ होमगार्ड के जवान उक्त जवान के पक्ष में उतर आए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के इस फैसले का विरोध किया है। बताया जा रहा है, उक्त जवान जब लिफ्ट पर ड्यूटी दे रहा था तो एक स्थानीय दुकानदार जिसने मोबाइल फोन पर किसी अधिकारी का नाम लेकर उक्त जवान से बात करवाई। तब उक्त जवान ने उन यात्रियों को मंदिर में प्रवेश करवाया, जिसका खामियाजा उक्त जवान को भुगतना पड़ा। बताते चलें कि चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट द्वारा लिफ्ट से दिव्यांगों तथा वीआईपी श्रेणी में आने वालों के लिए लगवाई है, परंतु अकसर देखा गया है कि लिफ्ट का सदुपयोग कम और दुरुपयोग ज्यादा होता है। मेला अधिकारी पीसी अकेला ने बताया कि होमगार्ड के जवान को ड्यूटी पर कोताही बरतने पर वहां से हटाया गया है। उन्होंने बताया कि लिफ्ट के माध्यम से ज्यादातर दिव्यागों और जो चलने में असमर्थ श्रद्धालु हैं उन्हें भेजा जा रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App