ब्रिटेन के गुरुद्वारे में आगजनी, जांच जारी

By: Aug 30th, 2018 12:02 am

लंदन— ब्रिटेन के लीथ शहर में आगजनी के संदिग्ध कृत्य में एक गुरुद्वारा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस इस संदिग्ध कृत्य की जांच एक हेट क्राइम के तौर पर कर रही है। खबर के अनुसार स्कॉटलैंड के लीथ शहर में गुरु नानक गुरुद्वारा साहिब में सुबह करीब पांच बजे आग लगा दी गई और इसे जानबूझ कर किया गया एक कृत्य माना गया है। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इमारत को नुकसान पहुंचा है। एडिनबर्ग की पुलिस एक हेट क्राइम ( घृणा अपराध) के रूप में आगजनी के संदिग्ध हमले की जांच कर रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐसा माना जा रहा है कि किसी ने जानबूझकर गुरुद्वारे को निशाना बनाया है और पुलिस ने बताया कि वे लीथ में गुरुद्वारे की घटना को संदिग्ध के रूप में जांच कर रही है। गुरुद्वारे के अधिकारिक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा गया है कि हमें आपको यह बताते हुए खेद हो रहा है कि गुरु नानक गुरुद्वारा में आग लगा दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App