भाखड़ा बांध में बढ़ा पानी राज्यों को मिलेगी राहत

By: Aug 28th, 2018 12:02 am

श्रीकीरतपुर साहिब — भाखड़ा बांध में जलस्तर में इजाफा लगातारी जारी है। यह एक अच्छी खबर है। इस तरह से वर्ष भर बांध के बिजली व पानी पर निर्भर विभिन्न प्रांतों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान को राहत मिलेगी और इस राहत की पूरी तरह से उम्मीद जगी है। पिछले दिनों कमजोर मानसून के चलते यह आशंका बन गई थी कि आने वाले दिनों में कुछ प्रांतों को पानी और बिजली का संकट झेलना पड़ सकता है, लेकिन पिछले करीब 15 दिनों से पानी की आवक के बढ़ चुके ग्राफ के चलते जलस्तर अनिवार्य लक्ष्य तक पहुंचना शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटे में बांध में आए 45146 क्यूसिक पानी से जलस्तर 1.78 फुट बढ़कर 1634.2 फुट तक पहुंच गया है। छोड़े गए 16456 क्यूसिक पानी से 130.2 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन बढ़ गया है। ब्यास नदी से पानी की आवक 8550 क्यूसिक दर्ज की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App