भाटी में घर से पकड़ा सांप

By: Aug 29th, 2018 12:05 am

डलहौजी —आजकल आए दिन विभिन्न जगहों पर सांप निकलने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। उपमंडल डलहौजी के गांव भाटी  में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति के घर में करीब पांच फुट लंबा सांप दिखाई दिया। सांप को  देखकर घर में चीख-पुकार मच गई। तभी इसकी सूचना सांप पकड़ने में माहिर संजीव  सोनू , निवासी गांव कोठाद्ध को दी । सोनू ने मौके पर पहुंचकर कुछ ही क्षणों में सांप को पकड़ लिया और जंगल में जाकर छोड़ आया। सांप के पकड़ जाने पर घर के लोगों ने राहत की सांस ली। गौर हो कि सोनू को चार से आठ फूट तक के विभिन्न प्रजातियों के सांप को पकड़ने की महारत हासिल है। सोनू विगत कई वर्षों से सांप पकड़ कर लोगों की निःस्वार्थ सेवा में लगे हुए हैं । अब तक करीब 1200 से अधिक सांपों को पकड़ कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ता आया है। समूचे उपमंडल डलहौजी में कहीं भी सांप निकले तो सोनू को ही सांप पकड़ने के लिए बुलाया जाता है और वह भी एक बुलावे पर ही मौके पर पहुंच जाता हैं। खास बात यह कि सांपों को पकड़ने के लिए यह किसी भी प्रकार के यंत्र को प्रयोग नहीं करता है। लोगों ने कहा है कि अपने आसपास सांपों को देख लोग अकसर घबरा जाते हैं और सांपों को मार देते हैं, लेकिन सोनू का वन्य प्राणी के प्रति विशेष प्रेम है, जिसके चलते सांपों को कभी भी मारता नहीं है, बल्कि उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जीवित ही छोड़ता है। उपमंडल के लोगों ने सरकार से सांप पकड़ने की निःस्वार्थ सेवा के दृष्टिगत सोनू को सम्मानित करने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App