भारतीयों ने तैयार किया सबसे बड़ी दूरबीन का अहम हिस्सा

By: Aug 6th, 2018 12:02 am

पुणे – नेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोफिजिक्स (एनसीआरए) के नेतृत्व में भारतीय वैज्ञानिकों ने स्क्वेयर किलोमीटर ऐरे (एसकेए) टेलिस्कोप प्रोजेक्ट (दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन) के टेलिस्कोप मैनेजर को डिजाइन करने का अपना काम पूरा कर लिया है। एसकेए के लिए काम कर रही कुल 12 अंतरराष्ट्रीय इंजीनियरिंग टीमों में से यह पहली टीम है, जिसने अपने हिस्से का काम पूरा किया है। जानकारी के मुताबिक यह टेलिस्कोप मैनेजर नर्वस सिस्टम की तरह काम करते हुए टेलिस्कोप की कंट्रोलिंग, मॉनिटरिंग और संचालन का काम करेगा। बता दें कि एसकेए अंतरराष्ट्रीय सामूहिक प्रोजेक्ट है, जिसके तहत विश्व के सबसे बड़े रेडियो टेलिस्कोप को बनाने पर काम चल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App