भावानगर में 90 इंतकाल दर्ज

By: Aug 6th, 2018 12:05 am

भावानगर  —जिला किन्नौर का तीसरा जनमंच भावानगर में आयोजित किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश विधान सभा के उपाध्यक्ष हंस राज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जनमंच में निचार उपमंडल की दस पंचायतों को शामिल किया गया था जिसमें स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं को सरकार तक पंहुचाया व अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया गया। इस अवसर पर सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए जिसमें स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रमाणपत्र भी मौके पर ही बनाए गए। इसके अतिरिक्त खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा निचार उपमंडल की दस गृहणियों को मुफ्त रसोई गैस कनैक्शन प्रदान किए गए व महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी है अनमोल योजना के तहत दो नवजात बच्चियों के नाम वित्त वर्ष 2018-19 के पहली तिमाही में दस-दस हजार की राशी की एफडी प्रदान की गई। विस उपाध्यक्ष हंस राज का भावानगर पंहुचने पर भव्य स्वागत किया गया। विस उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा जनता तक सीधी पंहुच बनाने के लिए जनमंच कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इस कार्यक्त्रम के तहत जनता की छोटी से छोटी परेशानी को मौके पर ही निपटाया जाता है। कार्यवाहक जिलाधीश डा. मेजर अवनिंद्र कुमार ने प्रशासन की ओर से विस उपाध्यक्ष का किन्नौर पधारने पर धन्यवाद किया।  जनमंच में राजस्व विभाग द्वारा 90 इंतकाल, विभिन्न प्रकार के करीब 150 प्रमाणपत्र, पेंशन के 10 मामले, रोजगार विभाग द्वारा तीन कौशल विकास भत्ता, पांच बेरोजगारी भत्ता व चार का पंजीकरण किया गया, एचआरटीसी द्वार दस बस पास बनाए गए, कल्याण विभाग द्वारा पेंशन के तीन व मकान के तीन आवेदन प्राप्त हुए। आर्युवेद विभाग द्वारा 94 मरीजों की प्राथमिक जांच कर दवाईंया दी गई। हिमाचल प्रदेश को-ओपरेटिव बैंक द्वारा मौके पर ही दस लाख का आवास ऋण स्वीकृत किया गया व दस के करीब जन-धन खाते भी खोले गए। इस मौके पर परियोजना अधिकारी नवीन कुमार, सीएमओ किन्नौर पदम सिंह नेगी, एसडीपीओ भावानगर एनएस ठाकुर, एसडीएम भावानगर घनश्याम दास, खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ईश्वर सिंह, नायब तहसीलदार भूप राम, बीडीओ भावानगर शान्ति चौहान सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधी भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App