मघारा की महिलाओ ने पूछा, हमारे गांव में ठेका क्यों

By: Aug 2nd, 2018 12:05 am

रामपुर की दोफदा पंचायत के गांव मघारा के ग्रामीणों ने ठेके के विरोध में खोला मोर्चा,  नशेडि़यों के डर से औरतों-युवतियों का गुजरना दुश्वार

रामपुर बुशहर -उपमंडल रामपुर की दोफदा पंचायत के मघारा से नायब तहसीलदार के आदेशों के बाद भी शराब ठेका नहीं हट पाया है। जिसके चलते बुधवार को महिलाओं और अन्य ग्रामीणों ने ठेके के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। जबकि वहां पर प्रशासन और आबकारी विभाग की ओर से कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और न ही ठेकेदार आया। जिसे लेकर भी ग्रामीणों में भारी रोष दिखा। मघारा महिला मंडल प्रधान दसमू देवी ने कहा कि कुछ रोज पूर्व नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में शराब ठेकेदार और स्थानीय लोगों में समझौता हुआ था कि ठेकेदार एक अगस्त तक शराब के ठेके  को उक्त स्थान हटा देगा। लेकिन ठेकेदार ने अपनी मर्जी करते हुए इसे मौके पर से नहीं हटाया और जब उसे फोन के माध्यम से संपर्क करना चाहा तो फोन बंद या फिर नोट रिचेबल आ रहा था। जिसके बाद महिला मंडल, युवक मंडल और अन्य ग्रामीणों का गुस्सा बड़ गया और वे ठेके के बाहर की ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने रोष जताने हुए कहा कि प्रशासन की ओर से भी कोई अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है, जबकि पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। उन्होंने जिस स्थान पर शराब ककाठेका चल रहा से वहां पर आंगनबाड़ी केंद्र, बच्चों के स्कूल आने जाने का रास्ता भी है। जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को भी कई प्रकार की परेशानियों से दो चार होना पड़ता है। ग्रामीणों द्वारा बीते चार महीनों से ठेके को हटाने की मांग प्रशासन के समक्ष रखी जा रही है। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई प्रशासन द्वारा भी नहीं हो रही है। वहीं मौके पर दोफदा पंचायत प्रधान और उपप्रधान सहित दर्जनों महिलाएं और पुरूष उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App