मजदूरों को 10 रुपए में खाना

By: Aug 30th, 2018 12:02 am

पंचकूला— हरियाणा सरकार द्वारा अंत्योदय के तहत प्रदेश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए अनेकों सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार का ध्येय है कि जो लोग स्वच्छ, पौष्टिक भोजन महंगे दाम पर नहीं खरीद सकते, उन्हें स्वास्थ्य एवं शारीरिक रूप से मजबूती प्रदान करने वाला भोजन उपलब्ध करवाना है। ऐसे मजदूर, रिक्शा चालक तथा अन्य लेबर क्लास शारीरिक मेहनत का बहुत कार्य करते हैं। इसी दिशा में गरीब मजदूरों को दोपहर का खाना उपलब्ध करवाने के लिए श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा पंचकूला के सेक्टर-16 स्थित लेबर चौक के पास अंत्योदय आहार कैंटीन की स्थापना की गई है। इस कैंटीन का उद्घाटन 15 अगस्त के दिन हरियाणा के सहकारिता राज्य मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने किया तथा इस इस अवसर पर उन्होंने स्वंय मजदूरों को खाना परोस कर कैंटीन की शुरुआत की थी। यह कैंटीन मजदूरों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने में काफी मददगार साबित हो रही है। इस कैंटीन में मजदूरों को दोपहर 12 से तीन बजे तक मात्र 10 रुपए में भर पेट खाना खाने को मिलता है। मात्र 10 रुपए की लागत में मजदूरों को दाल, सब्जी, चार रोटी, चावल, रायता, गुड़ व चटनी उपलब्ध करवाई जाती है।  कैंटीन में प्रतिदिन पकने वाले इस खाने को हर रोज सब्जियां बदल-बदल कर बनाया जाता है। 15 अगस्त से अब तक के इस थोड़े से समय में इस कैंटीन में प्रतिदिन खाना-खाने आने वाले मजदूरों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस योजना के काफी सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। अब तक इस कैंटीन में लगभग तीन से चार हजार मजदूर खाना खा चुके हैं और खाना-खाने आने वाले मजदूरों की प्रतिदिन की ऐवरेज 250-300 मजदूर है। खाना खाने आए मजदूर भी इस कैंटीन के खुल जाने से काफी उत्साहित और खुश हैं, क्योंकि बाहर उन्हें यह खाना चार-पांच गुना मूल्य पर मिलता था और अब केवल 10 रुपए में ही उन्हें भरपेट पौष्टिक भोजन मिल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App