मनाली के 190 डिफाल्टर होटल मालिकों को नोटिस

By: Aug 8th, 2018 12:01 am

मनाली— एनजीटी ने मनाली के 190 होटलों को नोटिस जारी कर दिए हैं। विभागों के मापदंडों पर खरा न उतर पाने पर होटलियर्ज पर यह कार्रवाई की गई है। ऐसे में डिफॉल्टरों पर एनजीटी की गाज गिरना अब लगभग तय है। जांच कमेटी ने अब तक 315 होटलों की जांच पूरी कर ली है और इनकी रिपोर्ट सरकार को भेजने की तैयारी है। मनाली में प्रशासन को 650 होटलों की जांच करनी है और इसकी रिपोर्ट नौ सितंबर से पहले एनजीटी को सौंपनी है। ऐसे में कुल्लू-मनाली के होटलों की जांच के लिए प्रशासन द्वारा गठित तीन जांच कमेटियों को युद्ध स्तर पर काम करना पड़ रहा है। मनाली में होटल इकाइयों के निरीक्षण के दौरान जांच कमेटी ने 190 होटलों में किसी न किसी तरह से खामियां पाई हैं। इनमें कुछ ने टीसीपी के नियमों का उल्लंघन किया है, तो कुछ ने वन विभाग की भूमि पर पार्किंग बना डाली है। कुछ के पास आईपीएच विभाग की एनओसी ही नहीं है। एनजीटी में मामले पर सुनवाई नौ सितंबर को होनी है और इसे लेकर जांच कमेटी रिपोर्ट तैयार कर रही है। एनजीटी की जांच कमेटी के चेयरमैन एवं एडीएम कुल्लू अक्षय सूद का कहना है कि मनाली के 315 होटलों की जांच की जा चुकी है, जिसमें 190 होटलों के संचालकों को डिफाल्टर पाया गया है। कमेटी ने इन्हें नोटिस जारी कर दिए हैं। एनजीटी ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध होटल मालिक किसी भी हालत में बख्शे नहीं जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App