मलेशिया में दमखम दिखाने को खूब कसरत

By: Aug 28th, 2018 12:05 am

सोलन— सितंबर में मलेशिया में होने वाली एशिया पेसेफिक मास्टर गेम्स में सोलन की अनुराधा शर्मा व मनीषा दमखम दिखाएंगी। प्रतियोगिता में अनुराधा जैवेलियन व शॉट पुट थ्रो करेंगी, वहीं मनीषा रेस में भाग लेंगी। प्रतियोगिता पांच से 15 सितंबर तक मलेशिया के चिनांग में होगी। एशियन पेसेफिक मास्टर्स गेम्स में भारतीय टीम पहली बार हिस्सा ले रही है। इसके लिए दोनों हिमाचली खिलाड़ी खूब कसरत कर रही हैं। रावमापा छात्र सोलन में डीपीई के पद कार्यरत मनीषा मलेशिया में 40 प्लस आयुवर्ग में 200, 400 व 800 मीटर रेस इवेंट में भाग लेंगी। कोठों स्कूल में पीईटी पद पर कार्यरत अनुराधा मलेशिया में 40 प्लस आयुवर्ग में शॉट पुट, डिस्कस थ्रो व जैवेलियन थ्रो इवेंट में दमखम दिखाएंगी। नेशनल मार्स्ट्स गेम्स के राष्ट्रीय महासचिव विनोद के अलावा मार्स्ट्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के सरदार सिंह ठाकुर, मनमोहन सिंह, तेजस्वी शर्मा, रविंद्र कुमार और प्रेस सचिव मनोज ने एथलीट को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App