मालरोड पर एक चक्कर…और सारे दोस्त हाजिर

By: Aug 24th, 2018 12:05 am

अब सोशल मीडिया ने खत्म कर दी सारी मस्ती, यादों में खोए सुशील शर्मा ने साझा किए विचार

शिमला  – हिल्सक्वीन शिमला की शांत आवोहवा मन को सुकून पहुंचाती है। शिमला एक रमणिक स्थल है, जो विश्व पर्यटन मानचित्र में अपनी अलग पहचान रखता है। एक बार यहां आने वाला यहीं का होकर रह जाता है। कुछ ऐसी ही कहानी शिमला के सुशील शर्मा की है। सुशील शर्मा शिमला में आरंभिक शिक्षा ग्रहण करने आए थे, मगर शिमला के मौसम व हसीन वादियों ने उन्हें यहीं का बना दिया। सेवानिवृत्त प्लानिंग एंड डिवेल्पमेंट आफिसर सुशील शर्मा का कहना है कि उस वक्त का शिमला लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता था। अक्सर शिमला के स्केंडल प्वाइंट और कॉफी हाउस में दोस्तों के साथ बैठकर पूरे दिन भर का सुख-दुख बांटते थे। स्केंडल प्वाइंट पर सभी दोस्तों के वे झुंड वह मस्ती बहुत याद आती है। शिमला के मालरोड पर ही आधे से ज्यादा दोस्त मिल जाते थे, जो प्रथा आज भी बरकरार है। शिमला में सफाई का ध्यान सबसे ज्यादा रखा जाता था, जो शिमला की प्रकृति की ओर भी प्रभावित करता है, लेकिन कॉफी हाउस में बैठकर मौज-मस्ती के वे दिन सोशल मीडिया के कारण समाप्त हो गए हैं। शिमला में गाडि़यों का चलन वैसा नहीं था जैसा आज के समय में है। वीआईपी और वीवीआईपी के लिए भी सुविधा आम आदमी की तरह थी। लोगों का आपस में एक जुड़ाव था और एक-दूसरे के लिए फिक्र होती थी। कॉफी हाउस में सीनियर सिटीजन को देखकर कुर्सियां छोड़ दी जाती थीं। वह कहते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया था। वर्तमान के समय की तरह स्थिति उथल-पुथल नहीं थी। शिमला में रेलगाड़ी की स्थिति बिल्कुल वैसी ही दिखती है, जैसे पहले के समय में थी। शिमला के लिए रेलगाड़ी में बैठना उस समय भी पसंदीदा था और आज भी। 25 दिसंबर को लेकर हमारे समय में काफी सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाए जाते थे। बर्फबारी क्रिसमस में चार चांद लगाती थी। उस समय हर 25 दिसंबर को बर्फबारी होती थी।

याद आते हैं बीते हुए पल

25 दिसंबर की शाम सभी दोस्तों के साथ कार्यक्रम में गिरती बर्फ के कारण वे पल आज भी याद आते हैं, जो अब कहीं खो से गए हैं। स्केंडल पर दोस्तों के साथ हर रविवार को मेल-मिलाप करना और भी याद आता है। जहां न जाने मिलकर दोस्तों के साथ कितनी मौज उड़ाई है। उस समय दोस्तों के साथ थियेटर जाने में मौज थी, लेकिन वर्तमान समय में थियेटर से जुड़ाव कम होता दिखता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App