मींडवां अपर में किसान गोष्ठी

By: Aug 24th, 2018 12:02 am

श्री आनंदपुर साहिब — आनंदपुर साहिब के समीपवर्ती गांव मींडवां अपर में कृषि विभाग तथा किसान भलाई विभाग द्वारा आत्मा स्कीम के अंतर्गत किसान वैज्ञानिक गोष्ठी करवाई गई, जिसमें किसानों को समय के साथी बनने के लिए प्रेरित किया गया। इस किसान गोष्ठी के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के डा. उपिंद्र सिंह संधू ने उपस्थित किसानों को मक्की की फसल को काश्त करने तथा संबंधित बीमारियों की विशेष जानकारी दी। उन्होंने वैज्ञानिक रूप से मक्की की फसल में तत्त्वों की कमी तथा बीमारियों की विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस मौके पर आत्मा स्कीम रूपनगर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर परमिंद्र सिंह चीमा ने किसानों से फलों के अवशेष तथा नाड़ आदि को संभालने के लिए मशीनों की जानकारी दी। उन्होंने आत्मा स्कीम के अंतर्गत प्रशिक्षण हासिल करने के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर बीटीएम की ओर से वरिंद्र सिंह ने कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की विस्तृत जानकारी दी। इस कैंप को सफल बनाने के लिए एटीएम राम कुमार, वीर चंद, राज कुमार, जगीर सिंह आदि द्वारा भी किसानों को जागरूक किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App